छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 7 मजदूरों की मौत, कई झुलसे, सीएम विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 7 मजदूरों की मौत, कई झुलसे, सीएम विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया
Image Slider
Image Slider
Image Slider

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। गुरुवार को बलौदा बाजार जिले के बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में डीएससी कोयला प्लांट में विस्फोट हो गया। उस समय भट्ठे के आसपास मजदूर सफाई कर रहे थे। गर्म कोयला और राख मजदूरों पर गिर गई। 

हादसे में 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान की जा रही है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि कई मीटर ऊंचाई तक धुएं का गुबार उठ गया। प्लांट परिसर में चारों तरफ राख और जला हुआ कोयला बिखर गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। 

निपनिया चौकी और भाटापारा ग्रामीण पुलिस मामले की जांच में जुटी है। विस्फोट की असली वजह क्या थी, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। प्लांट मैनेजमेंट की तरफ से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे का संज्ञान लिया और गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही इस मामले की जांच करने का आदेश दिया....